जयपुर : सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर की 500 से ठगी, परचितों से मांगता रुपए

By: Ankur Sat, 09 Jan 2021 12:29:09

जयपुर : सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर की 500 से ठगी, परचितों से मांगता रुपए

सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके लोगों को मुसीबत में फंसा होना बताकर मदद के बहाने रुपया मंगवाकर ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जयपुर ग्रामीण जिले की प्रागपुरा थाना पुलिस ने की। इस ठग ने राजस्थान समेत पांच राज्यों में 500 से ज्यादा लोगों से तीन साल में लाखों रुपए हड़पे हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में करीब 15 लाख रुपए हड़पना बताया है। झुंझुनूं में गिरफ्तार ठग के कब्जे से पुलिस ने एक लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन, 25 सिम व 10 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। उसके मोबाइल फोन में करीब 1 हजार वीआईपी प्रोफाइल, आधार कार्ड और पैन कार्ड मिले हैं।

पुलिस सबइंस्पेक्टर का अकाउंट हैक कर परिचितों को मैसेज भेजकर ठगे थे रुपए

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संदीप चौधरी (25) निवासी खिंवासर, गुड़ागौड़ जी, जिला झुंझुनूं का रहने वाला है। वह ठगी के मामले में वर्ष 2018 में हरियाणा में भी गिरफ्तार हुआ था। वह जयपुर ग्रामीण जिले के प्रागपुरा और चंदवाजी में भी लोगों ऑनलाइन ठगी कर चुका है। पूछताछ में संदीप चौधरी ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में 500 से ज्यादा लोगों के अकाउंट हैक कर ठगी करना बताया है।

एसपी शंकरदत्त शर्मा के मुताबिक, जयपुर ग्रामीण जिले के सामोद थानाप्रभारी हरबेंद्र सिंह ने 3 अप्रैल 2020 को केस दर्ज करवाया था कि उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर किसी व्यक्ति ने उनका फोटा लगा लिया है और फिर उनके परिचितों को मैसेज भेजकर खुद को मुसीबत में बताकर अपने खाते में 5000 रुपए ट्रांसफर करने को कह रहा है। यह रकम वह पेटीएम से मांग रहा है। इससे पुलिस सबइंस्पेक्टर हरबेंद्र सिंह के परिचितों ने उन्हें समझकर शातिर ठग संदीप के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया। जिसे उसने हड़प लिया।

पेटीएम पर संदिग्ध डिजीटल बैंक अकाउंट्स व मोबाइल नंबरों से किया पीछा कर पकड़ा

पिछले कई महीनों से पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे ठग को पकड़ने के लिए यह केस प्रोबेशनर आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय को सौंपा गया। उन्होंने सायबर सेल के कांस्टेबल देशराज, प्रागपुरा थानाप्रभारी सबइंस्पेक्टर रविंद्र कुमार व कोटपूतली डीएसपी दिनेश यादव की मदद से मोबाइल नंबरों, पेटीएम पर बने डिजिटल अकाउंट्स के बारे में जानकारी जुटाई। लेकिन वह बचता रहा। क्योंकि संदीप ठगी की वारदात में दूसरे राज्यों की मोबाइल नंबरों का उपयोग कर रहा था। आखिरकार, संदीप को झुंझुनूं में गुड़ागौढ़ जी बस स्टैंड से धरदबोचा।

ये भी पढ़े :

# कोटा : पकडे गए 2 शातिर चोर, पता पूछने के बहाने काट देते थे जेब, बरामद हुए 17 महंगे मोबाइल

# सीकर : सगाई के बाद युवक ने बनाए युवती से संबंध, 7 साल बाद किया शादी से इनकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com